मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में भारत की पहली सहकार-आधारित सी.एन.जी और स्प्रे ड्रायर पोटाश ग्रेन्युल परियोजना का उद्घाटन किया। अहिल्यानगर जिले के कोपरगांव स्थित सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी चीनी मिल में यह परियोजना शुरू की गयी है।
श्री शाह ने कहा कि देश भर की 15 सहकारी चीनी मिलों में इस तरह की इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी, जिसमें महाराष्ट्र की अग्रणी भूमिका रहने की आशा है।
गृह मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से 15 सहकारी चीनी मिलों को वित्तीय सहायता प्रदान की है और छह वर्षों में 11, 300 करोड़ के आवंटन के साथ ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ शुरू किया है। श्री शाह ने बताया कि सरकार ने मसूर, मूंग, सरसों, चना, अरहर, ज्वार, सोयाबीन, कपास और गेहूँ जैसी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in