मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज रकाबगंज गुरूद्वारे में पीएम विकास योजना के तहत एक परियोजना का शुभारंभ किया, जिसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। इसके बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इसमें 31 हज़ार 600 युवा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत एआई, डेटा साइंटिस्ट, 5जी टेलीकॉम तकनीशियन, एआर-वीआर, ग्राफिक डिजाइनर और सोलर पीवी इंस्टॉलर जैसी भविष्य के मांग को ध्यान में रखते हुए कौशल से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रूपए की लागत से शुरू हो रही यह परियोजना से सिख समुदाय के युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कुशल युवा विकसित भारत की रीढ़ हैं और यह पहल आत्मनिर्भर और सशक्त समुदाय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें