मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा की तीन दिन की सऊदी अरब यात्रा सम्पन्न हो गई है। इस दौरान उर्वरक आपूर्ति तथा स्वास्थ्य और औषधि क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के बारे में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अल खुरैफ से बातचीत में दोनों देशों की तेल कम्पनियों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंध मज़बूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत की उर्वरक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उर्वरक क्षेत्र में परस्पर निवेश पर भी बातचीत हुई। केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने सऊदी अरब के युवराज अब्दुल अज़ीज बिन सलमान अल सऊद के साथ भी बैठक की। युवराज ने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया। केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने रियाद में सऊदी अरब के स्वास्थ्य उप-मंत्री अब्दुल अज़ीज अल रुमैया के साथ चिकित्सा सेवा में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें