भारत में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भू-स्थानिक हैकथॉन का शुभारंभ किया। इस दौरान नई दिल्ली में डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हैकथॉन का उद्देश्य न केवल सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना है, बल्कि स्टार्ट-अप तंत्र को मजबूत करना भी है। इस दौरान अनुसंधान और स्टार्ट-अप क्षेत्र में सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान तलाशा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी नीति विकास और विश्वसनीय जानकारी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र को उदार और लोकतांत्रिक बनाने के लिए वर्ष 2020 में निजी क्षेत्र के लिए खोला और कई पहल की हैं। राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति के शुभारंभ के साथ देश में व्यापार करने में आसानी होगी।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव डॉक्टर एस. चंद्रशेखर ने कहा कि किसी चुनौती के दौरान डेटा का विश्लेषण करने और समाधान तलाशने के लिए सभी प्रतिभागियों को विभिन्न भू-स्थानिक डेटासेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image source : Twitter @DrJitendraSingh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें