केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घुड़सवारी में पदक जीत कर इतिहास रचने वाले विजेताओं को किया सम्मानित

0
47
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घुड़सवारी में पदक जीत कर इतिहास रचने वाले विजेताओं को किया सम्मानित
Image Source : @mansukhmandviya

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को एफईआई एशियाई घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 में इवेंटिंग और ड्रेसेज में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली भारतीय टीमों को सम्मानित किया। छह सदस्यीय भारतीय टीम महाद्वीपीय चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर पटाया से टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पांच पदक जीतकर लौटी है। इनमें आशीष लिमये ने इवेंटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और टीम स्पर्धा में रजत सहित दो पदक जीते हैं जबकि श्रुति वोरा ने दो व्यक्तिगत और ड्रेसेज टीम स्पर्धा में एक पदक सहित तीन रजत पदक हासिल किए हैं। टीम के अन्य सदस्यों में घुड़सवारी की इवेंटिंग स्पर्धा में शशांक सिंह कटारिया और शशांक कनमुरी और ड्रेसेज स्‍पर्धा में दिव्यकृति सिंह और गौरव पुंडीर शामिल रहे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज इन एथलीटों को सम्मानित करते हुए, केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने घुड़सवारी में भारतीय खिलाडि़यों के बेहतर होते प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत उन खेलों में भी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिनमें पहले हमारी वैश्विक उपस्थिति ना के बराबर थी। भारतीय एथलीटों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ.मांडविया ने कहा भारतीय घुड़सवारों ने ऐसा खेल अपनाया है जिसके लिए भारत में बेहद सीमित पारिस्थितिकी तंत्र है। लेकिन उन्होंने कहा कि अब भारत 10 साल पहले वाला नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में खेल पारिस्थितिकी तंत्र में आए बदलावों को खिलाडि़यों ने जरूर महसूस किया होगा। उन्होंने खिलाडियों को आश्वस्त किया कि सरकार किसी भी एथलीट और उसके पदक के बीच आने वाली हर बाधा को दूर करेगी। डॉ. मांडविया ने कहा कि हम भारत में घुड़सवारी के अनुकूल खेल पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करेंगे, ताकि एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए विदेश न जाना पड़े। केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने एक वर्ष के भीतर भारत में एक क्वारंटाइन केंद्र स्थापित करने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए घोड़ों को लाने ले जाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रतियोगिता में तीन रजत पदक जीतने वाली श्रुति वोरा ने घुड़सवार एथलीटों की समस्याओं पर खेल मंत्री के त्वरित कदम पर आभार जताया। श्रुति ने कहा कि एथलीटों ने जब अपनी समस्याएं बताई, तो खेल मंत्री ने तुरंत घोड़ों के रोग-मुक्त क्षेत्र बनाने के बारे में कदम उठाने के निर्देश दिए है। खेल मंत्री ने कहा कि हमें एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता है, केवल कुछ एथलीटों को विदेश जाने की सुविधा की नहीं। डॉ. मांडविया ने कहा कि हमें पूरे घुड़सवार समुदाय को यह सुविधा देने की जरूरत है, ताकि वे भारत में प्रतिस्पर्धा कर सकें, क्षमता हासिल कर सकें और चयन मानदंडों के बाद, अपने घोड़ों को भारत से किसी भी अन्य देश में ले जा सकें। खेल मंत्री ने कहा कि एक बार यह व्यवस्था लागू हो जाए, तो एथलीटों को काफी सुगमता हो जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here