केंद्रीय रसायन और उर्वरक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि – “आज राज्यों/UTs के कृषि मंत्रियों के साथ VC के माध्यम से बैठक की। सभी राज्यों को आश्वासन दिया की देश में किसान भाइयों के लिए उर्वरक प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही राज्यों से आग्रह किया की केंद्र के साथ मिलकर वो उर्वरक की कालाबाजारी व डायवर्सन को रोकने के लिए कदम उठाएँ।”
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि – “कृषि मंत्रियों के साथ राज्यों में नैनो यूरिया और नैनो DAP के उपयोग को बढ़ाने और पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा मिट्टी की सुरक्षा और वैकल्पिक उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई PM-PRANAM योजना के संदर्भ में उठाएँ जा रहे कदमों की भी समीक्षा की।”
Courtsey : @mansukhmandviya
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें