केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और CM डॉ. मोहन यादव जबलपुर से आज करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

0
61

मप्र: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे जहां 2367 करोड़ की सड़कों और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के विटनरी कॉलेज मैदान में आज 11 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्री भी उपस्थित रहेगें।

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर से NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क उन्नयन कार्य, NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार-लेन चौड़ीकरण के कार्यों के लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर- सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUPS पुल, सर्विस रोड का निर्माण NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here