केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर कल बीएचईएल झाँसी में उद्योग मंत्रालय के 25 कार्यालयों के पुस्तकालयों का लोकार्पण किया गया। उदघाटन समारोह बीएचईएल की झाँसी इकाई में आयोजित किया गया। यह समारोह विजय मित्तल, संयुक्त सचिव (प्रभारी राजभाषा), भारी उद्योग मंत्रालय; डॉ. नलिन सिंघल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल; कृष्ण कुमार ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन) बीएचईएल तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बीएचईएल के अतिरिक्त भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन अन्य उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर बीएचईएल की इकाइयों में 75000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के उत्सव के रूप में ‘ हरित बीएचईएल’ अवधारणा पत्र का विमोचन भी भारी उद्योग मंत्री के कर कमलों से किया गया। इस पहल की शुरुआत दिनांक 10 जुलाई, 2023 को मंत्री द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय के परिसर में प्रथम पौधा लगाकर की गई थी और कल उनके द्वारा लगाए गए पौधे के साथ 75000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BHEL #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें