केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज वाणिज्यिक और कैप्टिव कोयला खनिकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत अब तक 86 कोयला खदानों की नीलामी की जा चुकी है, जिससे राज्यों को वार्षिक राजस्व में 34,188 करोड़ रुपये उत्पन्न होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ रहा है, पिछले 6 वर्षों में 216% की वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैप्टिव एवं वाणिज्यिक कोयला खदानों के इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन को 39% तक बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। भूमिगत कोयला खदानों से कोयला उत्पादन का भी जायजा लिया। भारत की भूमिगत खदानों से 100 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन हासिल करने के लिए यूजी विजन योजना पर जोर दिया गया।
Chaired a meeting with senior officials of @CoalMinistry to review the performance of commercial and captive coal miners.
So far, 86 coal mines have been auctioned under commercial coal mining, with a potential to generate ₹34,188 crore in annual revenue to States. pic.twitter.com/P5WtNicqt9
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) July 6, 2023
Courtsey Source : Twitter @JoshiPralhad
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MinistryofCoal #CoalMinistry #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें