मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली में सामाजिक न्याय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संवाद का शुभारंभ करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और सामाजिक न्याय पर वैश्विक गठबंधन के सहयोग से भारत इस क्षेत्रीय संवाद का आयोजन कर रहा है। सामाजिक न्याय पर वैश्विक गठबंधन, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एक पहल है। इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने की दिशा में नीति और कार्रवाई में सामंजस्य के लिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय घटकों को एक साथ लाना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट हौंगबो भी इस अंतर्राष्ट्रीय संवाद के प्रारंभिक सत्र में उपस्थित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें