जम्मूः मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा 2941 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। समारोह आज जम्मू के देवक ब्रिज पर आयोजित किया जाएगा।
मीडिया की माने तो, आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि परियोजनाओं का निर्माण उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के दस सीमावर्ती राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है। रक्षा मंत्री उत्तरी कमान द्वारा आईआईटी जम्मू के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे नॉर्थ टेक संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह लद्दाख में बनने वाले न्योमा एयरफील्ड का ई-शिलान्यास भी करेंगे और कहा कि पिछले दो वर्षों में बीआरओ ने 5100 करोड़ रुपए की लागत से रिकॉर्ड 205 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



