मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 19वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए कल ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। श्री गोयल ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरल के साथ बुधवार को बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढाने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार और निवेश के बढते संबंधों को और मजबूती देगी। दोनों देशों के संबंधों को द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौतेको अंतिम रूप देने के बाद बल मिला है।
तीन दिन की इस यात्रा के दौरान श्री गोयल मंगलवार को भारत प्रशांत आर्थिक प्रारूप बैठक में ऑनलाइन शामिल होंगे।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें