आज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर हैं। बारामती, महाराष्ट्र की उन 16 लोकसभा सीटो में है, जहां भारतीय जनता पार्टी अपना जनाधार बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनके इस दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी नहीं, बल्कि संगठन को मजबूत करने का प्रयास माना जाए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बारामती लोकसभा सीट जीतें। केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि वे महाराष्ट्र में केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में हुई प्रगति पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछली महाविकास अगाडी सरकार ने केन्द्रीय योजनाओं को लागू करने में देरी की।
अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बारामती संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यों की समीक्षा करेंगी। भारतीय जनता पार्टी के जन-सम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय नेताओं को विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बारामती यात्रा के दौरान पार्टी के जिला पदाधिकारियों और कोर समिति के सदस्यों से मिलेंगी। वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, मतदाताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भी बातचीत कर सकती हैं।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #maharashtra #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें