मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मणिपुर के राज्यपाल, गोआ, हरियाणा, मेघालय, सिक्किम, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री तथा अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद थे। राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और अन्य मंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने बताया कि प्रतिभागियों ने वित्त मंत्री को केन्द्रीय बजट 2026-27 के लिये अनेक सुझाव दिए। अनेक प्रतिभागियों ने अधिक धनराधि आवंटन के साथ राज्यों के लिये विशेष पूंजी निवेश सहायता योजना जारी रखने का सुझाव दिया। वर्ष 2020-21 से सरकार ने इस योजना के अंतर्गत राज्यों के लिए चार लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। वित्त मंत्री ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बजट तैयार करते समय उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। ज्ञात हो कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



