मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इटली के मिलान में एशियाई विकास बैंक की वार्षिक बैठक से अलग इटली के वित्त मंत्री जिआनकार्लो जॉर्जेटी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत करने और परस्पर हित के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में घोषित संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना लागू करने पर विचार-विमर्श हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों वित्त मंत्रियों ने बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार और उन्हें विकासशील देशों की जरूरतों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने पर भी बातचीत की। वित्त मंत्री सीतारामन ने जापान के वित्त मंत्री से भी मुलाकात की और वैश्विक साझेदारी मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि भारत-जापान साझेदारी हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें