मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-एनआईआरएफ 2025 की सूची जारी की गई। जिसमें राजधानी के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, जामिया मीलिया इस्लामिया ने चौथा, दिल्ली विश्वविद्यालय को पांचवां स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलिपुडी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय समुदाय के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने सभी संकाय, छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी। जामिया के कुलपति प्रो. आसिफ़ ने इस उपलब्धि का श्रेय जामिया परिवार, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों सहित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन-आईक्यूएसी प्रकोष्ठ को दी। प्रो. रिज़वी ने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 यह दर्शाती है कि जामिया ने शिक्षण के सभी मानदंडों और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति और विकास किया है। वहीं डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कॉलेज श्रेणी में डीयू ने एक बार फिर राष्ट्रीय परिदृश्य पर अपना दबदबा बनाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके लिए सभी को बधाई देते हुए उनहोंने कहा कि कहा कि यह विश्वविद्यालय की मेहनत का प्रतिफल है। श्री सिंह ने बताया कि शोध संस्थान श्रेणी में डीयू 14वें से 12वें स्थान पर पहुँच गया है। डीयू के टॉप पांच कालेजों में हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थन पर मिरांडा हाउस, तीसरे स्थान पर हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज चौथे स्थान पर और सेंट स्टीफन कॉलेज ने पांचवां स्थाना प्राप्त किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें