केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2500 करोड़ रूपये की 17 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

0
40

उदयपुरः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज उदयपुर दौरे पर है। जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मिलकर 2500 करोड़ रूपये की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर में आधे रिंग रोड को बनाने की स्वीकृति दी। रोड नेटवर्क की मजबूती प्रदेश के विकास के लिए ज़रूरी है। बायोफ्यूल के इस्तेमाल पर ज़ोर देने की  बात कही। उन्होंने जयपुर-मुंबई हाइवे  को इलेक्ट्रिक हाइवे  बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोड नेटवर्क की मजबूती के साथ फ्यूल बदलना भी ज़रूरी है। वैकल्पिक फ्यूल पर ध्यान देने की जरूरत है। सड़क परिवहन मंत्रालय 200 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा  है।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में कार्य प्रणाली को बदला है। विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, भाजपा नेता समारोह में मौजूद रहे।

बता दें कि आज गड़करी ने 2500 करोड़ रूपये की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें चित्तौड़-उदयपुर खंड के 6 लेन का निर्माण, ब्यावर आसींद खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, आसींद-मांडल खंड 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, ब्यावर-गोमती खंड (बघाना से मादा बस्सी) 4 लेन का निर्माण और भमरासिया से मोड़ी कुराबड़ सड़क एमडीआर 150 का कि चौड़ाइकरण कार्य शामिल हैं। इसी कार्यक्रम में नितिन गडकरी 887 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाएं शामिल है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here