केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने टनकपुर में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया

0
25

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी के साथ आज मंगलवार को टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान टनकपुर में 2,217 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। CM पुष्‍कर सिंह ने टनकपुर में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में आए सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर कार्यक्रम को संबोधित किया।

विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम प्रदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- अनेक परियोजनाओं पर काम हो रहा है। प्रदेश में जारी विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक है। हर साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के धाम टनकपुर में आते हैं। आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ेगा। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आद‍ि कैलाश के दर्शन किए। जिसके बाद से बहुत सारे लोग यहां आ रहे हैं। हमारा प्रदेश धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मीडिया की माने तो, इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से उत्तराखंड को विकास की राह पर अग्रसर करते हुए आज टनकपुर में 2,217 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट जी, सांसद श्री अजय टम्टा जी तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में शिलान्यास किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने आगे कहा, काठगोदाम से नैनिताल मार्ग के 2-लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण से नैनिताल – मानसखंड मंदिरों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। काशीपुर से रामनगर मार्ग के 4-लेन चौड़ीकरण से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और मानसखंड मंदिरों तक पर्यटकों को पहुँचना आसान होगा। कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण से बागेश्वर जाने वाले पर्यटकों की ना सिर्फ संख्या बढ़ेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 309A पर उडियारी बैंड से कांडा मार्ग के 2-लेन चौड़ीकरण और पुनर्वास करने से बागेश्वर में बागनाथ एवं बैजनाथ मंदिर तक जाना सुगम होगा। साथ ही बागेश्वर से पिथौरागढ़ का दुर्गम सफर जादा बेहतर, सुरक्षित और समय बचाने वाला होगा। उत्तराखंड में शानदार आधारभूत संरचना तैयार करने के लक्ष्य से केवल सड़को और राजमार्गों का कार्य ही नही चल रहा बल्कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 87 एक्स्टेंशन पर दीवारों का निर्माण भी किया जा रहा है। बागेश्वर जिले में सरयू और गोमदी नदी पर 2 पुलों के मरम्मत का काम भी 5 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से केवल पर्यटकों को ही लाभ नही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी आना-जाना सुगम होगा। साथ ही पर्यावरण को बगैर कोई क्षति पहुँचाए स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्म में चार धाम के दैवीय प्रताप से युक्त उत्तराखंड में विकास की गंगा बहाने के लिए हम कृतसंकल्पित है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here