मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राजस्थान में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से फैल रही कोविड महामारी के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि राजस्थान में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए। मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग कराया जाए एवं सिर्फ कोविड के प्रति वैक्सीनेटिड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें। भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने के पहले एवं बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देशहित में स्थगित करें।
Image Source: Twitter @mansukhmandviya
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #UnionHealthMinisterofIndia #MansukhMandaviya #CovidProtocols #BharatJodoYatra #RahulGandhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें