प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर पी एफ अथवा आर पी एस एफ कार्मिकों समेत रेलवे के पात्र अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के वास्ते 78 दिवस के उत्पादकता आधारित बोनस को स्वीकृति दे दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फैसले से रेलवे के लगभग 11 लाख 27 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। बोनस का भुगतान दशहरा और पूजा की छुट्टियों से पहले किया जायेगा। इससे त्योहारों के मौसम में लाखों परिवारों को खुशी होगी।
मीडिया की माने तो, रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे के कर्मचारियों ने यात्री और माल ढुलाई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जो आर्थिक प्रगति में प्रेरक है। इस निर्णय से राजकोष पर एक हजार आठ सौ 32 करोड रूपये का बोझ पडेगा। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को दशहरा की छुट्टियां शुरू होने से पहले बोनस मिलने वाला है। रेल मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी है।