मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने शनिवार को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। उनका कार्यकाल इसी महीने जून 2025 में खत्म होने वाला था। वहीं, अब केंद्र सरकार ने इसे 1 साल के बढ़ा दिया है। रवि अग्रवाल अब जून 2026 तक सीबीडीटी के चेयरमैन पद पर नियुक्त रहेंगे। सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। जून 2025 में वो रिटायर होने वाले थे, मगर अब उनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार, रवि अग्रवाल जून 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को आदेश जारी करते हुए केंद्र सरकार ने बताया, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईआरएस श्री रवि अग्रवाल को दोबारा सीबीडीटी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक या अगला आदेश आने तक बढ़ा दिया गया है।” बता दें कि रवि अग्रवाल को जून 2024 में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का अध्यक्ष बनाया गया था। यह बोर्ड आयकर विभाग का अहम हिस्सा है, जो बड़ी नीतियां बनाने का काम करता है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की बात करें तो, इसमें अध्यक्ष समेत कुछ 6 सदस्य होते हैं। सभी सदस्य विशेष सचिव की रैंक के होते हैं। वहीं सीबीडीटी के चेयरमैन का चुनाव कैबिनेट कमेटी करती है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें