अक्षय तृतीया के मौके पर तीन मई 2022 को चारधाम यात्रा की शुरूआत हुई थी, और अब इनके कपाट बंद होने की तारीखें भी दूर नहीं हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्दियों को देखते हुए चारों धामों के कपाट बंद होने शुरू हो गए हैं। विदित हो कि, इस बार चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, कुल मिलाकर 42 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया था। लोगों में इस बार चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सबसे पहले अन्नकूट पर्व पर आज, 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 1 मिनट पर सर्दियों के लिए बंद किए गए। इसके बाद 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद हो जाएंगे। सबसे आखिर में 19 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद होंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड की मशहूर चार धाम यात्रा 2022 का समापन होने जा रहा है। शुरुआत गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने से हुई। दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट को बंद किया गया। ठंडी के मौसम को देखने के लिए कपाट बंदी की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार यानी 27 अक्टूबर को बंद होंगे। गुरुवार को ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद किए जाएंगे। सबसे आखिर में 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम का कपाट बंद किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें