उत्तराखंड: गुरुवार की दोपहर क़रीब 2:50 पर भैरों ग्लेशियर टूटने के कारण पैदल यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन के अनुसार हाल-फिलहाल पैदल यात्रियों के लिए यात्रा रोक दी गयी है और इन यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ मार्ग में ग्लेशियर टूटने से प्रदेश सरकार और यात्रा प्रबंधन समिति के लिए चुनौती उत्पन्न हो गई है। ज़िला आपदा प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को भैरों ग्लेशियर टूटने की वजह से पैदल यात्रा मार्ग पूरी तरह श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गया है। ज़िला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार जो यात्री हेलिकॉप्टर सेवा लेना चाहते हों वो केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा सकते हैं। ज़िला प्रशासन ने केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक यात्रा मार्ग पूरी तरह दुरुस्त ना हो जाए तब तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर न जाएं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें