केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी लाने के लिए जैविक और प्राकृतिक खेती को बढावा देने की ज़रूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि खरीफ अभियान सम्मेलन-2022 का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री तोमर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 38 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में जैविक तथा चार लाख हैक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती हो रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार मृदा स्वास्थ्य देखभाल योजना को कार्यान्वित कर रही है। जिसके अन्तर्गत 22 करोड मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को जारी कर दिये गये हैं।
सम्मेलन के दौरान श्री तोमर ने राज्यों को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार बीजों और उर्वरकों की उपलब्धता से जुडी उनकी मांगों को पूरा करने में सभी प्रयास करेगी।
courtesy newsonair