मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख 70 हजार महिला किसानों सहित 27 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में कुल 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है।
इस किस्त को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के उन किसानों के लिए प्राथमिकता दी गई है जो हाल में बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह किस्त किसानों को हाल की आपदाओं से उबरने में मदद करेगी।
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ किसान समूहों के प्रतिनिधियों ने भी इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। मंत्रालय ने बताया कि इस राशि के जारी होने के साथ ही, फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के बाद से इन तीन राज्यों को इसके अंतर्गत वितरित की जाने वाली कुल राशि 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गयी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in