केन्द्र सरकार ने गेहूं की खरीद की अंतिम तिथि इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ाई

0
214
केन्द्र सरकार ने मौजूदा रबी मौसम में गेहूं की खरीद की अंतिम तिथि इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ा दी है। केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से मई के अंत तक गेहूं खरीद जारी रखने को कहा है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम को भी केन्द्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद जारी रखने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस फैसले से किसानों को लाभ होने की संभावना है। केन्द्र सरकार ने यह फैसला कई राज्य सरकारों के अनुरोध पर किया है।

इस बीच मंत्रालय ने कहा है कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार और राजस्थान में केन्द्रीय पूल के लिए वर्ष 2022-23 की रबी मौसम की खरीद सुचारू रूप से चल रही है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष रबी मौसम में केन्द्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई है। इसका मुख्य कारण बाजार में गेहूं का मूल्य सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य-एम एस पी से ज्यादा होना है। इसलिए किसान व्यापारियों को गेहूं बेच रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए गेहूं का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि 14 मई तक 180 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसके लिए तकरीबन 16 लाख 83 हजार किसानों को 36 हजार 208 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here