केन्या के राष्ट्रपति रुटो ने पूरी कैबिनेट को किया बर्खास्त

0
51
केन्या के राष्ट्रपति रुटो ने पूरी कैबिनेट को किया बर्खास्त
(Kenya's President Ruto sacks cabinet after nationwide protests over new taxes) Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुटो ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों की श्रृंखला के बाद अपने लगभग पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया है। रूटो ने पुष्टि की कि केवल उप राष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ और प्रधानमंत्री कैबिनेट सचिव मुसालिया मुदवादी ही अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं। उन्होंने स्टेट हाउस नैरोबी से संवाददाताओं को बताया कि यह निर्णय उनके मंत्रिमंडल के ‘चिंतन और समग्र मूल्यांकन’ के बाद लिया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमने जो प्रगति की है, उसके बावजूद मैं इस बात से पूरी तरह अवगत हूं कि केन्या के लोगों को मुझसे बहुत अधिक उम्मीदें हैं और उनका मानना ​​है कि यह प्रशासन हमारे देश के इतिहास में सबसे व्यापक परिवर्तन कर सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने अपने लगभग पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया है। रुटो ने पुष्टि की कि उप राष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ और प्रधान कैबिनेट सचिव मुसालिया मुदावदी अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं। कैबिनेट बर्खास्त करने का निर्णय सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद लिया गया है। मई में करों को बढ़ाने और केन्या के बारी कर्ज को कम करने के उद्देश्य से एक विधेयक पेश किए जाने के बाद से देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर देखी गई है। रुटो बृहस्पतिवार को स्टेट हाउस नैरोबी से संवाददाताओं से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह निर्णय उनके मंत्रिमंडल के चिंतन और समग्र मूल्यांकन के बाद लिया गया है। हमने जो प्रगति की है, उसके बावजूद भी मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि केन्या के लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं। लोगों का मानन है कि यह प्रशासन हमारे देश के इतिहास में सबसे व्यापक परिवर्तन कर सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here