मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता अच्युतानंदन का निधन हो गया है। वह 101 के साल के थे। बता दें कि वेलिक्काकाथु शंकरन अच्युतानंदन को आम लोगों द्वारा प्यार से वीएस के नाम से जाना जाता था। केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन ने 21 जुलाई को तिरुवनंतपुरम के एसयूटी अस्पताल में दोपहर 3.20 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस को सोमवार को दिल का दौरा पड़ने और सांस लेने दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर वे आईसीयू में थे। साल 2019 में स्ट्रोक आने के बाद से वह बिस्तर पर थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन बीते कुछ सालों से सार्वजनिक जीवन से दूरी बना कर के थे। वह साल 2006 से 2011 तक केरल के सीएम रहे। बताया जाता है कि वह अपने बेटे के घर में रह रहे थे। पिछले काफी समय से वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित थे। उम्र संबंधी बीमारी के कारण वह अधिकांश समय अपने घर पर ही व्यतीत कर रहे थे। बता दें कि पूर्व सीएम के निजी सचिव एजी शशिधरन नायर ने बताया कि वीएस एक ऐसे नेता थे तो कभी किसी ने नहीं डरते नहीं थे। वह जब भी किसी मुद्दे को उठाते थे, तो पार्टी लाइन पर काम करते थे। केरल के पूर्व सीएम वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अच्युतानंदन का जीवन साधारण पृष्ठभूमि से उठकर जननेता बनने की प्रेरणादायक यात्रा रही। थरूर ने अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ‘महान कम्युनिस्ट नेता’ और ‘जनता के प्रिय जननेता’ बताया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें