प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे का आज दूसरा दिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आज बुधवार को सुबह केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री त्रिपयार श्रीराम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। अपने केरल दौरे में प्रधानमंत्री राज्य को 4000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम को केरल पहुंचे थे। केरल आने के बाद पीएम मोदी ने शाम में ही कोच्चि में रोड शो किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। केरल दौरे से पहले पीएम मोदी आंध्र प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने लेपाक्षी में 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के कोच्चि में तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इनमें नए ड्राई डॉक का उद्घाटन, कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड में अंतरराष्ट्रीय शिप रिपेयर सुविधा केंद्र का उद्घाटन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें