केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान जारी

0
211

केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बडी संख्‍या में मतदाता वोट डाल रहे है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उमड़ पड़े। एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। इस निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख 96 हजार 805 मतदाता हैं। इनमें एक लाख एक हजार 530 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। कांग्रेस के मौजूदा विधायक पी टी थॉमस के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने पी टी थॉमस की पत्नी उमा थॉमस को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने स्थानीय अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जो जोसेफ को खडा किया हैं। एनडीए ने भाजपा के ए एन राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here