केरल सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि के मद्देनजर राज्य में इस बीमारी से बचाव के उपाय तेज कर दिए हैं। केरल में स्थिति का जायदा लेने पहुंचे केन्द्रीय दल के साथ चर्चा करने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि चेचक या इसी तरह के लक्षणों वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें मंकीपॉक्स न हो। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए नमूनों का परीक्षण किया जाएगा, इसके साथ ही हवाई अड्डों पर निगरानी तेज कर दी जाएगी।
श्रीमती जॉर्ज ने कहा कि मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब तक एक हजार दो सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिस मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।
courtesy newsonair