किसी भी कंपनी के लिए अपनी बनी-बनाई संपत्ति को सरकार को सौंपना बड़ी बात होती है। उसमें भी दुनिया की ऐसी कंपनी जिसका इंडस्ट्री में दबदबा हो। मीडिया सूत्रों की माने तो, कोका-कोला भी उन्हीं कंपनियों में से एक है जो अपने मार्केट कैप को लेकर जानी जाती है। अब उसने केरल सरकार की शर्त को मान लिया है। तमाम कोशिशों के बाद जाकर कंपनी ने केरल सरकार के सामने लंबे समय से चली आ रही बातचीत पर सहमति जताई है। कोका-कोला ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले में स्थित अपनी लगभग 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने यह जानकारी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर बताया कि कंपनी ने जमीन और वहां की इमारत राज्य सरकार को सौंपने का फैसला किया है।
मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी कोका कोला ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले में स्थित अपनी 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर बताया कि कंपनी ने जमीन और वहां की इमारत राज्य सरकार को सौंपने का फैसला किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें