केरल सरकार ने देश के विभिन्न भागों और विदेशों में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में जारी अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन सेवाओं में मास्क नहीं लगाने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण भी तेज कर दिया है। राज्य में इस समय एक हजार आठ सौ संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
courtesy newsonair