कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं

0
95

कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मीडिया की माने तो, कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 39वां जन्म दिन मना रही हैं। भारती सिंह ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने लोगों को हंसा-हंसा कर अपनी अलग पहचान बनाई है। कॉमेडियन बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई 1987 के दिन पंजाब में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी भारती सिंह आज भले ही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक जमाना ऐसा भी था, जब उन्होंने मुफलिसी का दौर देखा। आलम तो यह भी रहा कि उन्हें तो अपनी सांसों के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। घर में खाने के लाले थे। कई बार सिर्फ नमक-रोटी मिलती थी तो कई बार तो भूखे पेट भी सोना पड़ जाता था। बर्थडे स्पेशल में हम आपको भारती सिंह के संघर्ष से रूबरू करा रहे हैं। वह जब महज दो साल की थीं, उस वक्त उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए। पिता के निधन के बाद भारती के परिवार की हालत बदहाल हो गई। हालांकि मां कमला ने काफी मेहनत की और परिवार को पाला, लेकिन उन्हें कई बार भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता था। मीडिया सूत्रों की माने तो, भारती को पढ़ाई के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी। कॉलेज की फीस माफ कराने के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स में दाखिला लिया। वह रोजाना सुबह 5 बजे प्रैक्टिस करने के लिए कॉलेज पहुंच जातीं, जिससे उन्हें जूस के लिए मिलने वाला पांच रुपये का कूपन मिल सके। भारती सभी कूपन इकट्ठे करतीं और उनसे फल खरीदकर घर ले जाती थीं। पढ़ाई-लिखाई पूरी होने के बाद भारती सिंह अमृतसर में थिएटर करती थीं, जहां उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से हुई। उन्होंने ही भारती को लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने की सलाह दी। अपने सपने पूरे करने के लिए भारती ने मुंबई की उड़ान भरी तो मां ने दुनिया के तानों की परवाह किए बिना उनका साथ निभाया। वह लाफ्टर चैलेंज में सिलेक्ट हो गईं। इसके बाद भारती ने कभी मुड़कर नहीं देखा। आज वह देश के दिग्गज कॉमेडियंस में शुमार हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here