दिल्ली : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में कुछ सुधार देखा गया है। ज्ञात हो कि, सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। मीडिया सूत्रों की माने तो, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और निगरानी में हैं।