कोई भी चिंतन शिविर चिंतन से शुरू होता है, मनन के साथ आगे बढ़ता है-पीएम मोदी

0
144

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर में खेल मंत्रियों पर ‘टिप्पणी’ चिंतन शिविर में कहा कि, जिस तरह पूर्वोत्तर भारत देश की सांस्कृतिक विविधता में नए रंग भरता है, उसी तरह देश की खेल विविधता को भी नए आयाम देता है। उन्होंने कहा कि, कोई भी चिंतन शिविर चिंतन से शुरू होता है, मनन के साथ आगे बढ़ता है और क्रियान्वयन के साथ आगे बढ़ता है। इसलिए इस चिंतन शिविर में आपको भविष्य के लक्ष्यों पर विमर्श तो करना ही है साथ ही पहले की कॉन्फ्रेंस की भी समीक्षा करनी है। उन्होंने बताया कि, पिछले एक वर्ष में भारतीय एथलीट और खिलाड़ियों ने कई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, हमें इन उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए ये भी सोचना है कि हम खिलाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा मदद कैसे कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, अपने देश के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को क्वालिटी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर देना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने यहाँ कहा कि, स्पोर्ट्स को लेकर आज पूर्वोत्तर भारत में जो काम हो रहा है, वह भी आपके लिए बड़ी प्रेरणा है। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं आज पूर्वोत्तर के विकास को नई दिशा दे रही हैं। इंफाल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आने वाले समय में देशभर के युवाओं को नए अवसर देगी।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here