मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की की एक कोयला खदान में विस्फोट से करीबन 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के खदान में फंसे हुए होने की भी खबर सामने आई है, जिनके बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मीडिया की माने तो, देश के गृहमंत्री ने बताया कि जब ब्लास्ट हुआ उस समय खदान के अंदर लगभग 110 लोग मौजूद थे।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, तुर्की में शुक्रवार की देर शाम एक भयंकर हादसा हो गया। तुर्की में एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट होने के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग उसमें फंस गए। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने इस हादसे को तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया और कहा कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद करीबन 8 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।