कोरोना की पहली लहर के दौरान के मप्र के 88 लाख घरेलू उपभोक्ता के बिजली बिल माफ किए जाएंगे

0
215

भोपाल- विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं की। विधायक निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई। इसके साथ ही, कोरोना की पहली लहर के दौरान के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। 88 लाख घरेलू उपभोक्ता के करीब 6400 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे। समाधान योजना के तहत 48 लाख उपभोक्ताओं ने 189 करोड़ रुपए जमा किए थे। उनकी इस राशि को अगले बिलों में समायोजित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि डिफॉल्टर किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा। यानि मूल राशि जमा करनी होगी, लेकिन इसका ब्याज राज्य सरकार भरेगी। पुलिस आरक्षक की भर्ती में फिजिकल टेस्ट 50% नंबर का होगा। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य दिया ।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here