देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर लगातार बढ़ रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे के भीतर कोरोना के करीबन 3824 नए मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यह संख्या तकरीबन 2 हजार के आस-पास थी। हर दिन मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। विदित हो कि, रविवार को दर्ज किए गए कोरोना के नए मामले शनिवार (1 अप्रैल) के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश में कोरोना मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार (2 अप्रैल) को बीते 24 घंटे में 3,824 नए केस दर्ज किए गए जो पिछले दिन के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है। शनिवार को 2995 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3,095 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें