भारत में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 10,158 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 44 हजार 998 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 % है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 % है। भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 7 दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने कहा, अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें