स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोविड अभी खत्म नही हुआ है, कई राज्यों में कोविड रोगियों की संख्या बढने की खबर है। उन्होंने कहा कि यह समय सर्तक रहने का है और कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड नियमों को भूलना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है।
डॉ मांडविया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में टीकाकरण अभियान- हर घर दस्तक की प्रगति की समीक्षा की। डॉ मांडविया ने कुछ राज्यों और जिलों में कोविड के बढते मामलों और जांच की संख्या कम होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समय पर जांच किए जाने और जांच बढाने से कोविड रोगियों की जल्द पहचान हो सकेगी और सक्रमण फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे निगरानी जारी रखे और देश में नये वेरिएंट की पहचान के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड नियमों के पालन की नीति जारी रखी जानी चाहिए। उन्होंने राज्यों से यह भी आग्रह किया कि वे विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी पर नजर रखे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोविड टीकों की बर्बादी ना हो।
courtesy newsonair