कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश, रात ने समझा ठंड का इशारा, गिरने लगा न्यूनतम पारा

0
26
कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश, रात ने समझा ठंड का इशारा, गिरने लगा न्यूनतम पारा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर बढ़ने के साथ ठंड ने अपना पारा चढ़ा दिया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ शहर का न्यूनतम तापमान भी गिरा दिया है। फिलहाल ठंड व कोहरे को बढ़ाने की कमान नमी वाली पुरुआ हवा ने संभाली है। गुरुवार को गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में कोहरा छाया है। वहीं मेरठ, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, कानपुर जैसे बड़े शहरों में कोहरा छाया हुआ है। प्रदूषण से बने बादलों के गुच्छे के सहारे धूप का तेवर थामने की जिम्मेदारी पश्चिमोत्तर भारत से आ रही पछुवा हवा ने उठा ली है। रात ने बदलते रुख को लेकर मौसम का इशारा समझ लिया है। न्यूनतम पारे को गिराना शुरू कर दिया है। बीते दिनों के तापमान का आंकड़ा इसका प्रमाण है और अब तापमान के गिरते रहने का सिलसिला जारी रहने का माैसम विज्ञानी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार अब दिन-प्रति-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सर्दी के मौसम की मजबूत दस्तक महसूस की जाएगी। नवंबर के अंत तक अधिकतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वातावरण की नमी तापमान गिरने में मौसम का साथ देगी। आर्द्रता 80 से 90 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी की ओर से निरंतर चलने वाली नम पुरुआ हवा बनेगी। यही नमी कोहरे का भी कारण बनेगी। समय बढ़ने के साथ सुबह व शाम शहर की दृश्यता को प्रभावित करेगी। मौसम विज्ञानी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी वायुमंडल में पछुवा हवा चल रही है, जिसके कारण पश्चिमोत्तर भारत का प्रदूषण यहां पहुंच रहा है। बादलों का गुच्छा बनाकर धूप की रोशनी को जमीन तक पहुंचने से रोक रही है। चूंकि हवा की रफ्तार कम है, इसलिए प्रदूषण आसमान मे लंबित हो जा रहा और शहर का एक्यूआइ नियंत्रित नहीं होने पा रहा। बीते एक सप्ताह से इसका आंकड़ा 170 नीचे नहीं आ रहा। हवा की रफ्तार तेज होगी तो आसमान साफ होगा और पछुवा हवा के साथ पहाड़ों का सर्द मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आएगा और शहर का पारा तेजी से गिराएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here