कौरू : इसरो ने भारत के संचार उपग्रह जीसैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

0
201
ISRO successfully launches India's Communication satellite GSAT-24
ISRO successfully launches India's Communication satellite GSAT-24 Twitter @Arianespace

आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फ्रेंच गयाना के कौरू से संचार उपग्रह जीसैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो ने जीसैट-24 का निर्माण न्‍यूस्‍पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिये किया है। 4180 किलोग्राम वजन वाला जीसैट-24 जो 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है पूरे भारत में डीटीएच ऐप की जरूरतें पूरी करेगा। अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों के बाद न्‍यूस्‍पेस इंडिया लिमिटेड का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है। अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत एनएसआईएल भारत सरकार की कंपनी है जिसने समूची उपग्रह क्षमता टाटा प्‍ले को लीज पर दी है।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @Arianespace

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here