साल 2022 से शुरू हुई टेक कंपनियों की छंटनी का सिलसिला साल 2023 में भी जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ट्विटर जैसी कई कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में कई चरण की छंटनी की है। इसका असर दुनियाभर के करोड़ों कर्मचारियों पर पड़ा है। इस लिस्ट में दिग्गज टेक कंपनी गूगल का नाम भी शामिल है। अमेजन और मेटा के नक्शे कदम पर चलते हुए क्या गूगल भी जल्द ही बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की दूसरे दौर की छंटनी कर सकती है?इस सवाल का जवाब देते हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत करते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी फिलहाल अपने कामकाज को लेकर बहुत फोकस्ड है और अभी इसे गति देने के लिए बहुत से काम करना बचा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, साल 2023 टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा है। दरअसल गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट सहित वैश्विक स्तर की कई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियों ने इस साल छंटनी की है, जिससे बड़ी संख्या में इनके कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इस बीच गूगल में एक बार फिर से छंटनी होने की संभावना है। इस बात के संकेत खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें