क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान

0
47
Image source: social media

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में शुक्रवार को स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी वोट डाला है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपने गांव में वोटिंग के बाद शमी ने मतदान की अपील करते हुए सरकार बनाने के साथ ही जरूरी मुद्दों को लेकर भी अपनी बात रखी। फिलहाल चोटिल होने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे शमी ने मतदान के बाद मीडिया से बात की। शमी ने अमरोहा की जनसभा में पीएम मोदी की तरफ से तारीफ किए जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, शमी ने अपने भाई और मां के साथ गांव सहसपुर अलीनगर के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा,’मतदान करना आपका हक है। आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है। मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा कि आप वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें और उसकी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे कॉलेज, हॉस्पिटल और विकास के मुद्दे हैं।’

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here