मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का अब नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। उन्होंने यहां अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है। बुधवार को सुबह सबसे पहले इस नए घर की कोल तहसील के निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री हुई। इसके बाद शाम को परिवार के साथ नए घर में प्रवेश किया। पूजा अर्चना और फीता काटकर नए घर में प्रवेश किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। ओजोन सिटी में द गोल्डन एस्टेट के नाम से लग्जरी परियोजना विकसित की जा रही है। रिंकू सिंह ने इसी में 500 वर्ग गज का घर पसंद किया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले पहले रिंकू सिंह बुधवार को शहर में पहुंचे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने सबसे पहले तहसील के निबंधन कार्यालय में बैनामा कराया। एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह ने इस बैनामे की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शाम को नए आशियाने में प्रवेश के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने रिंकू सिंह, उनके पिता खानचंद, मां बीना देवी को नए घर की चाबी सौंपी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटा। भाई सोनूू लेफ्टी, बिट्टू, जीतू और बहन नेहा सिंह ने भी रिंकू सिंह काे नया घर लेने पर शुभकामनाएं दी। एसएसपी संजीव सुमन, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व विधायक व कांग्र्रेस नेता विवेक बंसल, महुआ खेड़ा क्रिकेट ग्राउंड के मालिक अर्जुन सिंह फकीरा, जादौन बिल्डर्स के निदेशक योगेंद्र सिंह बंटी, भाजपा नेता अजय सिंह, ओजोन के जेएमडी संजीव मदान, समृद्धि ग्रुप के चेयरमैन सुमित सर्राफ, सागर मंगला ने भी रिंकू सिंह को नए घर की बधाई दी। इस मौके पर जिले के प्रमुख अधिकारी, उद्यमी व क्रिकेट प्रेमी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि कोलकाता राइडर्स ने रिंकू सिंह को रिटेन करने निर्णय लिया है। केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया है। 2022 की निलामी में उन्हें केकेआर ने 55 लाख रुपये में जोड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी फीस 24 गुणा अधिक हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें