अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला। दोनों के बीच इस मुकाबले में दो सुपर ओवर देखने को मिला। मैच का स्कोर टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया था। मीडिया की माने तो, भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 64 गेंदों पर शतक जड़ा है।
टी20 इंटरनेशनल में यह रोहित शर्मा का पांचवां शतक है। आज से पहले कोई भी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में पांच शतक नहीं जड़े थे। मीडिया की माने तो, रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के भी जड़े। यह एक ऐतिहासिक शतक है। रोहित शर्मा इस मैच से पहले दो मुकाबले में 0 के स्कोर पर आउट हुए थे। उन्होंने इस मैच में दमदार वापसी की है।
जानकारी के अनुसार, टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है। इन दोनों ने ही 4-4 शतक लगाए हैं। इस तरह वैसे तो सूर्या और मैक्सवेल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। बता दें कि, सुपर ओवर के जरिए रोमांचक जीत मिली। इस जीत के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 250 मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, मैच टाई होने के कारण वह भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें