मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा नीम करौरी के भक्तों में अब क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम भी शामिल हो गया है। मंगलवार को सुरेश रैना ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर शीश नवाया। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया और मंदिर प्रबंधन से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। कैंची धाम पहुंचकर क्रिकेटर सुरेश रैना मंदिर के शांत वातावरण में प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि मंदिर पहुंचकर आलौकिक शक्ति का अहसास हुआ है। मंदिर प्रबंधन ने उन्हें बाबा की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की। रैना के आने की सूचना पर पहुंचे प्रशंसकों ने आटोग्राफ लिए और सेल्फी भी ली। करीब एक घंटे रुकने के बाद रैना रवाना हो गए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह भी अगस्त महीने में बाबा के आश्रम पहुंचे थे और ध्यान लगाया था। अगस्त महीने प्रथम सप्ताह में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शिवम वर्मा तथा हल्द्वानी निवासी उदयीमान क्रिकेटरआर्यन जुयाल को साथ लेकर हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे थे। उन्होंने बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेक पूजा अर्चना की। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया था। भारतीय क्रिकेटर ने मंदिर प्रबंधन सदस्यों से बाबा की लीलाओं की जानकारी ली थी। रिंकू सिंह ने भी कहा था कि बाबा के धाम पहुंचने पर आध्यात्मिक शांति मिली। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की गिनती भी नीम करौरी बाबा के भक्तों में होती है। कुछ वर्ष पहले विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। बाबा के पास साल 1974 में स्टीव जॉब्स अपने दोस्त डैन कोट्टके के साथ पहुंचे थे। वह उस दौरान हिंदू धर्म और भारतीय आध्यात्मिकता का अध्ययन करने के लिए भारत आए थे। स्टीव जॉब्स से प्रेरित होकर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी 2015 में बाबा नीम करौली के कैंची धाम आश्रम पहुंचे थे। उस वक्त फेसबुक की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन बाबा के आश्रम में रुकने के बाद उन्होंने सफलता के नए आयाम लिखे। इसके अलावा, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी उनसे प्रभावित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें