भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह आज 3 जुलाई को 43 साल के हो गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर में एक से एक कारनामे किए हैं। इतनी यादें या यूं कहे इतनी महान यादें इस स्पिन गेंदबाज ने दी हैं, जिस को भुलाया नहीं जा सकता। हरभजन सिंह के अंदर जोश, जुनून और जज्बा तीनों ही दिखाई देते थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, भज्जी ट्रक ड्राईवर बनना चाहते थे। हरभजन सिंह परिवार को चलाने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहते थे लेकिन उनकी 5 बहनों ने उन्हें रोक लिया और क्रिकेट में ही अपनी किस्मत आजमाने की सलाह दी। इसके एक साल बाद ही हरभजन सिंह ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। फिर 2001 में उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिला। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह को आज कौन नहीं जानता। हरभजन सिंह 2 बार विश्व कप जीत टीम का हिस्सा रहे थे। हरभजन सिंह ने भारत के लिए डेब्यू साल 1998 में किया था। उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें