मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुर्तगाल फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। वह 900 गोल (देश और क्लब के लिए) दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने यूईएफए नेशन लीग 2024 के पहले दिन क्रोएशिया फुटबॉल टीम के खिलाफ 34वें मिनट में गोल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में पुर्तगाल को 2-1 से जीत मिली। रोनाल्डो के अलावा 43वें मिनट में डिओगो दलोत ने गोल दागा।
900 गोल दागने का कारनामा करने वाले रोनाल्डो ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फुटबॉल के सफर का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा। साथ ही कहा कि उन्होंने काफी समय से ये सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है। अभी कुछ और सपने पूरे करने बाकी हैं। वहीं एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस कीर्तिमान तक पहुंचने का वो काफी समय से इंतजार कर रहे थे। उन्हें पूरा भरोसा था कि वो इस नंबर तक पहुंच जाएंगे। ये माइलस्टोन काफी इमोशनल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें